लायंस क्लब ने सिंहेश्वर में निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली। एसपी संदीप सिंह ने झंडी दिखाकर कर किया रवाना।

Dr.I C Bhagat
0
एसपी संदीप सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को दिखाई झंडी।
डा. आरके पप्पू ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर दी जानकारी 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


लायंस क्लब सिंहेश्वर द्वारा लगातार हो रहे सड़क दुघर्टना में मौत को लेकर पहली बार सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया। इस सड़क सुरक्षा सप्ताह को मधेपुरा के एसपी संदीप कुमार सिंह ने दुर्गा चौक पहुंचकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे  पुर्व एसपी श्री सिंह ने बच्चों से बात कर उसका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान यातायात डीएसपी चेतनानंद झा ने यातायात नियमों की जानकारी दी। वही सड़क सुरक्षा को लेकर आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के 200 छात्र छात्राओं ने हाथों यातायात में सावधानी बरतने के नियमों की तख्ती लेकिन बाजार भ्रमण किया। साथ ही तमाम लायंस क्लब सिंहेश्वर  मधेपुरा के सदस्य और तमाम पुलिसकर्मी ने जागरूकता अभियान में शामिल हुए।लायंस क्लब द्वारा बाजार में निकली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली 

इस दौरान लायंस क्लब के पुर्व अध्यक्ष डा. आरके पप्पू ने कहा घर पर आपकी पत्नी और बच्चे आपका इंतजार कर रहे होते हैं। इसलिए घर तक सुरक्षित पहुंचने के लिए सर पर हेलमेट जरूर लगाए। आज देश में सबसे अधिक मौत सड़क दुघर्टना में हो रही है। इसलिए हमेशा सड़क पर सावधानी बरतने की जरूरत है। हमेशा बाएं चलें, गाड़ी मानक गति 25 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक तेज नही चलाएं। साथ ही बच्चों को सड़क पार करने, सड़क के किनारे वहन खड़ी करने, ओभर टेक करने के नियम बताए। वही कार्यक्रम का संचालन आरआर ग्रीनफील्ड के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु ने किया।  

दुर्गा चौक से निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली 

 मौके पर लायंस क्लब के  उप जिला पाल प्रदीप खेतान, लायंस क्लब मधेपुरा के  मधेपुरा चार्टर प्रेसिडेंट एसएन यादव, सचिव डा. संजय कुमार, डा. गोपाल यादव, बबलू कुमार, हिमांशु कुमार, सुधाकर पांडेय, सिंहेश्वर लायंस क्लब के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर, सचिव संजीव कुमार भगत, अरविंद प्राण सुखका, अनिल भगत, संजय गुप्ता,  रंजन कुमार, अमीत कुमार साह, संजय कुमार,राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, सुदेश शर्मा, राकेश रंजन, राजेश यादव, सुमित वर्मा, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य रक्त प्रबंधक सागर यादव सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner