लूटी हुई पल्सर बाईक के साथ एक अपराधकर्मी को मुरलीगंज पुलिस ने दबोचा, भेजा न्यायिक हिरासत में।

Dr.I C Bhagat
0


गिरफ्तार अपराधी के साथ मुरलीगंज पुलिस 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


23 अक्टूबर को मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी चौक के पास बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठौतिया निवासी चंदन कुमार पिता सदानंद राम मुरलीगंज बाजार से राशन का सामान लेकर रात्रि के लगभग 8:30 बजे अपने घर को जाने के लिए निकले इसी क्रम में जब चंदन कुमार प्रसादी चौक से थोड़ा आगे बढ़े की नट बाबा स्थान के समीप पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उनकी पल्सर मोटरसाइकिल बीआर 43 जेड 8470 को जबरन रोका और हथियार का भय दिखाकर गाड़ी छीन लिया। कठौतिया निवासी चंदन कुमार के आवेदन पर मुरलीगंज थाना ने कारवाई  करते हुए बाईक सहित एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मुरलीगंज थाना  में 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को रात्रि के करीब 8 बजे गुप्त सूचना मिली की लूटी हुई पल्सर मोटरसाइकिल को बेचने के लिए एक अपराधकर्मी सिंघन पंचायत के धरहरा होते हुए कहीं दूसरी जगह जा रहा है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने एसआई बबलू कुमार, एसआई मनोज पासवान, सिपाही रंगलाल कुमार, मुन्ना सिंह, सुनील कुमार को लेकर सूचना वाले स्थान की तरफ निकल पड़े। इसके बाद सिंघन पंचायत के धरहरा नहर के समीप लूटी हुई पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पूर्णिया जिला के थाना बरहरा कोठी मुलकिया बोधी टोला वार्ड नंबर 2 निवासी मो. कामिल पिता मोहम्मद मुस्तकीम को घर दबोचा और मुरलीगंज थाना लाकर अपराधकर्मी की सही पहचान कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।

अंशु भगत की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner