डीएम को नगर परिषद की समस्याओं के लेकर मांगपत्र सौंपते विनीता
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद सह पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी मधेपुरा नगर परिषद कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपी और जिले के समस्याओं से अवगत कराई। कुमारी विनीता भारती ने कही कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल मधेपुरा में कई महत्वपूर्ण जांच आज भी बंद है। मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की घोर कमी है। जिस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा करोड़ों की राशि से बने ऑडिटोरियम अब खंडहर बन चुका है उसे चालू करवाया जाय। कोशी ही नहीं बिहार के सबसे बड़े तीर्थस्थल बाबा की नगरी सिंहेश्वर के नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट पर रोक लगे। मधेपुरा नगर परिषद की विकास एकदम ठप पर चुकी है वहा व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगे। मधेपुरा नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद के आपसी लड़ाई में नगर परिषद नरक परिषद बनकर रह गईं है। उन्होंने कहा छठ आने को ही है और अभी तक छठ घाटों की सफाई शुरू नहीं हुए है। उसपर ध्यान देकर साफ - सफाई करवाई जाए साथ ही साथ शहर में लगे सीसीटीवी काम नहीं करना और लागातार शहर में मां- बहनों के साथ हो रहे लूट पर रोक लगाया जाय। ताकि महिला घर से बाहर निकलने में झिझक महसूस नही करे। इन सभी मुद्दों को लेकर राजद नेत्री विनीता भारती ने डीएम तरनजोत सिंह को एक मांग पत्र सौंपी।