सफाई पर 15 लाख महीना, नाला के पानी में तैर कर श्रद्धालु जाएंगे पुजा करने।

Dr.I C Bhagat
0

 नगर पंचायत सिंहेश्वर की बैठक करते अध्यक्षा पुनम देवी 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी दीपावली और छठ की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष पूनम देवी ने किया। नगर पंचायत की ये बैठक आगामी छठ घाट की साफ सफाई को लेकर बुलाई गई थी । छठ व्रती के लिए सबसे बड़ी चुनौती छठ घाट की सफाई तो है ही साथ में जिस रास्ते से वे घाट तक जाएंगे उसकी सफाई का है । अस्पताल रोड, शांति वन गली सहित कई ऐसे मार्ग हैं जहां से छठ व्रती छठ पूजा के दौरान निश्चित घाट तक जाएंगे। बैठक में रास्ता को सहज बनाने पर कोई विचार नहीं किया गया और आनन फानन में छठ घाट की सफाई के लिए लाखों रुपए खर्च करने पर मुहर लगा दी गई है। मालूम हो कि नगर पंचायत बनने से पूर्व पंचायत स्तर पर छठ घाट की सफाई के लिए कोई राशि आवंटित नहीं की जाती थी। बावजूद इसके सभी घाट पर उत्सवी वातावरण में छठ पूजा सम्पन्न होता आ रहा था। लेकिन नवसृजित नगर पंचायत बनते ही लाखों रुपए खर्च करके भी छठ व्रती को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। सिंहेश्वर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीत प्रकाश ने कहा कि रुपए की बंदरबांट के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है। वार्ड के विकास के लिए कोई भी वार्ड पार्षद संवेदनशील नहीं है। जबकि नगर पंचायत के सभी वार्डों के लिए सफाई के नाम पर प्रत्येक माह 14 से 15 लाख रुपए आवंटित की जाती है। जिसमें सभी सदस्य और अधिकारी शामिल हैं। लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई देता है। शांति वन गली में नाला का पानी सड़क पर बहता है। छठ व्रती उसमें तैर कर पुजा करने जाएगी। वार्ड पार्षदों को वार्ड के विकास से कोई मतलब ही नही है। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा, वार्ड पार्षद शंकर चौधरी, रंजु  देवी, पार्षद इंद्रजीत कुमार, रंजीत कुमार सिंह,  प्रदीप राम, बिंदेश्वरी राम, केली देवी, नीलू देवी, आफताब अहमद, सहायक कर्मी रिशु आनंद, नवीन और आशिष मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner