कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा 24 अक्टूबर गुरुवार को 11 बजे दिन से पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास एवं उद्घाटन, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का उद्घाटन, ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम एवं जिला परिषद् पोर्टल का उद्घाटन वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार मधेपुरा में आयोजित किया गया। जिसका प्रसारण संबंधित ग्राम पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर झल्लू बाबू सभा कक्ष डीआरडीए मधेपुरा में किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि, ग्रामीण, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत स्तरीय सभी कर्मी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तर पर आयोजित प्रसारण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा अन्य जन प्रतिनिधिगण, वरीय उप समाहर्ता संतोष कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कुमार चंदन कुमार, निदेशक डीआरडीए, जिला अभियंता जिला परिषद्, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।
20 पंचायत सरकार भवन का होगा निर्माण।
मधेपुरा जिलान्तर्गत कुल 20 पंचायत सरकार भवन निर्माण होना निश्चित हुआ है। जिसमें
सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली, पटोरी एवं रामपट्टी में, कुमारखंड प्रखंड के विशनपुर सुन्दर एवं विशनपुर बाजार, मुरलीगंज प्रखंड के बेलो एवं रजनी, बिहारीगंज प्रखंड के तुलसिया, राजगंज, गमैल एवं लक्ष्मीपुर लालचंद, चौसा प्रखंड के मोरसंडा एवं लौआलगान पश्चिम, आलमनगर प्रखंड के किशनपुर रतवाडा एवं ईटहरी, उदाकिशुनगंज प्रखंड के मंजौडा, ग्वालपाड़ा प्रखंड के झलाड़ी एवं शंकरपुर प्रखंड के मौरा कबियाही, परसा एवं राय भीड़ ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाया जाएगा। जिसमें कुल 60 करोड़ के योजना का शिलान्यास किया गया । जिसका कार्यकारी एजेन्सी भवन निर्माण विभाग मधेपुरा है। भदौल बुधमा पंचायत सरकार भवन उद्घाटन अवसर पर
वही मधेपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत क्रमशः भदौल बुधमा में 1 करोड़ 28 लाख के लागत से एवं मुरलीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत भतखोडा में 1 करोड़ 31 लाख के लागत से ग्राम पंचायत के माध्यम से निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही 3.82 करोड़ की लागत से निर्मित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, मधेपुरा का भी उद्घाटन किया गया।