कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार मधेपुरा में आईसीडीएस एवं महिला एवं बाल विकास निगम बिहार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर, अल्पावास गृह, सामाजिक पुनर्वास कोष, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित प्रगति का जिलाधिकारी मधेपुरा तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आईसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी 6 सेवाओं के साथ-साथ किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र हेतु भूमि चिन्हित करने, आईसीडीएस एवं मनरेगा के अभिसरण से बनने वाले आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण, पोषण ट्रैक्टर, सेविका, सहायिका का चयन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर उसका अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्राप्त करने, विभाग द्वारा अनुमोदित आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण करवाने, अपने भवन अथवा विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का मरम्मती संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने, ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां चाहर दीवारी निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध है संबंधित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर चाहर दीवारी निर्माण करवाने एवं अगले बैठक से पूर्व सेविका सहायिका चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशन करने का निर्देश प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर का समीक्षा के दौरान केंद्र प्रशासक को वाद में उपस्थित होने वाले विपक्षी गण की सूची प्रतिदिन संबंधित थाना के साथ-साथ संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक, मधेपुरा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्रकला कुमारी, विनीता, स्वाति कुमारी, आशीष नंदन, दुर्गेश कुमार, मो. अजहर, जिला समन्वयक अंशु कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी के साथ-साथ सभी प्रखंड समन्वय मौजूद थे।