गणित और विज्ञान के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का होगा आयोजन।

Dr.I C Bhagat
0

 बीपी मंडल इंजिनियरिंग कालेज में होगा टेलेंट सर्च परीक्षा 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग तथा बिहार काउंसिल आन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा “श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2024” और “सर सीवी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस 2025” का आयोजन राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रत्येक जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में आयोजित की जाएगी।

कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। 

कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं (https://bcstnsdnmd.co.in/Candidate/EntryForm.aspx) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। अकादमिक इंचार्ज डा. मनीष कुमार जायसवाल के अनुसार यह पहल गणित और विज्ञान में प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से है। जो युवा छात्रों को इन क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने जिले के सभी कालेजों व स्कूलों के अध्यापकों एवं बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने छात्रों एवं अपने बच्चों को जो कक्षा 6 से 12 में पढ़ रहे हैं , वह इस आवेदन फार्म को भर दें। जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि छठी से बारहवीं के छात्रों  को गणित और विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए यह बहुत ही अहम अवसर है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner