दराज और पेंट से निकाल 3 लाख रुपया, मोबाइल का खाली डिब्बा
दो दिन पुर्व ही इस घर पर रहने आया था पीड़ित
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर में चोरों ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग सकते में हैं। पिछले दिनों हुई चोरी का कोई सुराग पुलिस ढूंढ पाती इससे पहले चोरों ने एक और चोरी कर पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दिया है। थाना क्षेत्र के रमानी टोला स्थित एक फल व्यवसाई के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर ने फल व्यवसाई दिलीप कुमार के घर में चोरी कर तीन लाख से अधिक की संपति चुरा लिया। पीड़ित ने बताया कि चोर ने छत पर से अंदर घुस कर एक ओपो कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत 45 हजार था , साथ ही दर्ज में रखा नगद 2 लाख 70 हजार और पेंट के पाकेट में रखा 27 हजार 800 रुपया के अलावे एक जोड़ी पायल चुरा लिया। उन्होंने बताया कि वे इस नए घर में दो दिन पहले ही गृह प्रवेश लिया था। वही दुसरी ओर रमाणी टोला में ही चोरों ने चूड़ा मिल के समीप गजेन्द्र साह के यहा भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि चोर घर में घुसकर अटेची उठा कर छत पर ले गया। जब तक बड़ी घटना को अंजाम देते घर के लोग जाग गए । लेकिन इस बीच चोर को अटेची में रखा कुछ सामान चुराकर भाग गए। जिसमें एक जोड़ी पायल शामिल है। इस बाबत थाना अध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन मिला है करवाई की जा रही है।