कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा
आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुरलीगंज थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, बीडीओ आशा कुमारी, सीओ किसलय कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, नगर अध्यक्षा सर्जना सिद्धि मौजूद थे। इस दौरान एसडीओ संतोष कुमार ने कहा शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पुजा मनाया जाय। जिसमें आपसी सद्भाव और सामंजस्य बरकरार रहे। साथ उन्होंने कहा कि पूजा में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मेला कमिटी प्रशासन को दें ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।मेला कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। पूजा पंडाल में चयनित कार्यकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर प्रशासन को उपलब्ध करवाया जाना मेला कमिटी की जिम्मेवारी है। मेला में गड़बड़ी फैलाने वाले असामजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। गड़बड़ी फैलाने वाले पर करवाई किया जायेगा। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर रही है। मंदिर व मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी। साथ ही सिविल में भी कुछ पदाधिकारी वस्तु स्थिति से अवगत करवाते रहेंगे। सोशल साइट्स पर भी हमलोगों की नजर रहेगी। सोशल मिडिया पर किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट डालने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर डा. मनोज कुमार यादव, प्रो. नागेंद्र प्रसाद यादव, रुद्रनारायण यादव, उदय चौधरी, सूरज जयसवाल, दयानंद शर्मा, पवन कुमार, राजीव यादव, विकास कुमार, गजेंद्र पासवान, निशिकांत दास, सुनील मंडल, मो. जब्बार, दिलीप खान, नारायण यादव समेत अन्य उपस्थित थे।
मुरलीगंज से अंशु भगत की रिपोर्ट