कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सोमवार को डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार मधेपुरा में साप्ताहिक समन्वय सह समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में डीडीसी अवधेश कुमार आंनद, अपर समाहर्ता, एसडीओ मधेपुरा संतोष कुमार, उदाकिशुनगंज, डीसीएलआर मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज, एवं सभी जिलास्तरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।
जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए
सभी विभाग जिनके पास माननीय उच्च न्यायालय पटना से संबंधित एमजेसी वाद दायर है, उनका अगले सोमवार तक एसओएफ बनाने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही सीडब्लूजेसी वाद का भी एसओएफ बनाने हेतु निदेश दिया गया। आयुक्त कार्यालय सहरसा से प्राप्त आवेदन एवं जिला जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन यथाशीघ्र करने का निदेश दिया गया।
शिक्षा विभाग - स्कूल में साफ सफाई विशेषकर शौचालय एवं रसोई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को भी बुधवारी एवं बृहस्पतिवार जांच में स्कूल के अद्यतन स्थिति से अवगत कराने हेतु निदेश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग - दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एवं जिला अंतर्गत गैर कानूनी निजी क्लीनिक की जांच करने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया।
एनएच-106 - पैकेज एक एवं दो प्रत्येक सप्ताह परियोजना निदेशक/कार्यपालक अभियंता को कार्य की साप्ताहिक प्रगति एवं वर्क प्लान से अवगत कराने का निदेश दिया गया।
आरसीडी मधेपुरा - एसडीओ ऑफिस से कॉलेज चौक तक रोड के दोनों तरफ Flank Work सही करने का निदेश दिया गया, जिससे ट्रैफिक नियमित हो सके एवं जल जमाव से निजात पाया जा सके।
विद्युत - नियमानुसार जिला में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु निदेश दिया गया, स्मार्ट मीटर से जुड़े अफवाहों को दूर करने हेतु दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
पीएचईडी - छूटे हुए टोलों में नल का जल योजना लगाने हेतु नियमानुसार यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया गया, साथ ही सभी स्कूल /आंगनबाड़ी केंद्रों में नल का जल का कनेक्शन लगाने हेतु निदेश दिया गया।
एलएईओ - मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत लंबित योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण में गति लाने हेतु निदेश दिया गया।
नगर परिषद/ नगर पंचायत
नगर परिषद एवं नगर पंचायत अंतर्गत साफ सफाई हेतु निदेश दिया गया। कचरा के डंपिंग साइट नहीं मिलने की स्थिति में अपर समाहर्ता राजस्व से समन्वय स्थापित करने हेतु निदेश दिया गया, साथ ही दुर्गा पूजा के मद्देनजर नगर परिषद एवं नगर पंचायत अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा एवं हाई मास लाईट के मरम्मती करने का निदेश दिया गया।
मद्यनिषेध विभाग - अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज को सेंसेटिव एरिया में ड्रोन से निगरानी करने का निदेश दिया गया।