दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना मधेपुरा में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई

Dr.I C Bhagat
0

 

सदर थाना मधेपुरा में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा सदर थाना परिसर में रविवार को सदर एसडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वहीं बैठक का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती एवं सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने किया। बैठक में प्रशासन ने पूजा को शांति व भाईचारे की के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा पर्व सद्भाव की पर्व है इसमें आपसी सद्भाव बनाए रखें। वही अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वही मौके पर मौजूद निसार आलम, मोहम्मद शौकत अली, समाजसेवी ध्यानी यादव, अशोक यादव, अशोक गुप्ता, बबलू कुमार एवं वार्ड सदस्य सहित अन्य सभी गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौक़े पर शहर के विभिन्न पूजा पंडाल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जिन्होंने सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। खासकर बड़ी दुर्गा स्थान, बांग्ला स्कूल दुर्गा स्थान और रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी व्यापक प्रबंध को लेकर तमाम पदाधिकारी को आस्वस्त किया। साथ ही सुखासन और साहुगढ़ पंचायत में भी दुर्गा पूजा को लेकर विशेष तैयारी के साथ सुरक्षा के सभी प्रबंध को लेकर डीएसपी ने आश्वस्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner