घैलाढ़ प्रखंड का निरीक्षण करते डीएम तरनजोत सिंह
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बुधवार को डीएम तरनजोत सिंह ने घैलाढ़ प्रखंड का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीएम श्री सिंह द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सभा कक्ष में एक समीक्षात्मक बैठक किया। डीएम श्री सिंह के द्वारा जनप्रतिनिधि से प्रतिपुष्टि के आधार पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति हेतु कनीय अभियंता, विद्युत, नल की जल योजना के त्रुटि निराकरण हेतु पीएचईडी, श्रम कार्ड बनाने हेतु, श्रम अधीक्षक को निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में एडीएम अरुण कुमार सिंह, डीपीआरओ पंकज कुमार घोष, ओएसडी चंदन कुमार, डीसीएलआर, मधेपुरा एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक कर प्रखंड कर्मियों को निर्देश देते डीएम तरनजोत सिंह
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निम्नलिखित निदेश दिया गया।
प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स:समय कार्यालय में उपस्थिति बायोमैट्रिक के माध्यम से दर्ज करने एवं अपने कार्य का निष्पादन स:समय करने का निदेश दिया गया।बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ को संयुक्त रूप से घैलाढ थाना निर्माण हेतु जमीन खोजने का निदेश दिया गया। प्रखंड परिसर के अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु सीओ को निदेश दिया गया। साथ ही प्रखंड परिसर के चाहरदीवारी कराने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पीएचसी घैलाढ़ का निरीक्षण किया गया एवं पीएचसी में दवा की उपलब्धता, साफ-सफाई, उपस्थिति पंजी एवं रोस्टर ड्यूटि के बारे में जानकारी लिया। इसी दौरान पंचायत सरकार भवन और डब्ल्यूपीयु घैलाढ का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।घैलाढ़ में पौधारोपण के बाद पौधा को पानी डालते डीएम
वही घैलाढ़ में डीएम तरनजोत सिंह ने स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाया।