कोशीतक /सिंहेश्वर मधेपुरा
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सबैला में विधालय में घुसकर एक छात्र ने हथियार का भय दिखाकर लड़िकयों को उठा लेने की घमकी दी। इस बाबत माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाध्यपक शिव कुमार ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर छात्र -छात्राओं की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में एचएम श्री कुमार ने बताया की मंगलवार को करीब 12 बजे दिन में विधालय के 11 वीं के छात्र और अन्य युवक के साथ हथियार लेकर विधालय में घुस आया। और छात्रा को हथियार दिखाकर उठा लेने की घमकी दी। उस युवक का आपराधिक इतिहास रहा है। युवक गोविंदपुर पतराहा वार्ड नंबर 2 निवासी कैलाश बिहारी का पुत्र डेविल राम बताया गया। इस घटना ने विधालय में एक डर का माहौल पैदा हो गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया की पीड़ित छात्रा के पिता के द्वारा भी आवेदन मिला है सख्त से सख्त कारवाई की जा रही है।