नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर
कोशीतक/सिंहेश्वर, मधेपुरा
नगर पंचायत सिंहेश्वर कार्यालय में स्वक्षता ही सेवा अभियान के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी व उनके परिजनों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया है। शिविर में मुफ्त जांच व दवाएं उपलब्ध कराई गई थी। इस दौरान शिविर में बीपी, शुगर, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों के 85 लोगों का इलाज किया गया। यह भी बताया कि उक्त कार्यक्रम आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 14 सितम्बर से एक अक्टूबर एवं स्वच्छ भारत दिवस दो अक्टूबर का आयोजन करवाया जा रहा है। मौके पर चिकित्सीय टीम में पीएमडब्लयू अंकित कुमार, सीएचओ कृष्णकांत कुमार, एएनएम राजनंदनी कुमारी, वीना कुमारी व व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, आफताब अहमद, इंद्रजीत कुमार, प्रदीप राम, बिंदेश्वरी राम, कार्यालय सहायक रिशु आनंद सहित गौरव कुमार, सोनू सिंह, शकील, मुन्ना, सहित अन्य मौजूद थे।