30 सितंबर सोमवार को संयुक्त श्रम भवन मधेपुरा में कार्यशाला का होगा आयोजन

Dr.I C Bhagat
0


सोमवार को संयुक्त श्रम भवन मधेपुरा में कार्यशाला का होगा आयोजन


 कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना केे तत्वावधान में निःशक्तजनों के लिए नियोजन सहायता योजना के तहत जिले में दिव्यांग जनों के लिए कैरियर संबंधी विभिन्न आयामों के संदर्भ में मार्ग दर्शन हेतु 30 सितंबर सोमवार को 3 बजे अपराह्न में जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन मधेपुरा के कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। जिसमें सहायक निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग मधेपुरा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग मधेपुरा, श्रम अधीक्षक, प्रबंधक, जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र के द्वारा मार्ग दर्शन तथा कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner