6 हथियार के साथ पकड़ाया टीन एजर अपराधी के साथ
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर पुलिस ने एक एसयुवी में हथियार के साथ 6 अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में बढ़ लुट, चोरी की घटना को ध्यान रखते हुए एसपी संदीप सिंह के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु मेरे यानी थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष एसआई कपिल देव यादव, गृह रक्षक लक्ष्मण कुमार, अनिल कुमार यादव, सुभाष कुमार एवं सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी के क्रम में सिंहेश्वर मंदिर स्थित पुलिया के पास एनएच 106 पक्की सड़क पर 6 अपराधकर्मी को पकड़ा गया। जिनका विधिवत तलाशी लेने पर पकड़ाये अपराधकर्मी के पास से एक देशी पिस्टल, 6 देशी पिस्टल का जिंदा गोली, एवं एक काले रंग की एक्सयूवी 300 डब्ल्यू 8 गाड़ी बिना नंबर की एवं 6 मोबाईल बरामद हुआ। जिनका विधिवत तलाशी एवं जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया। उपरोक्त पकड़ाये अभियुक्त के विरूद्ध सिंहेश्वर थाना में कांड संख्या 379/24 दिनांक-22.09.2024 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया है। सिंहेश्वर पुला के पास हथियार लेकर अपराध की योजना बना रहे युवक
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी मे मानपुर वार्ड नंबर 9 निवासी अरुण ऋषि देव के 18 वर्षिय पुत्र नीतीश कुमार, सुपौल जिला के पीपरा रामपुर वार्ड नंबर 12 निवासी स्व. सुरेंद्र प्रसाद यादव का 18 वर्षिय पुत्र सुनिल कुमार और पीपरा वार्ड नंबर 11 निवासी गंगा प्रसाद यादव का 19 वर्षिय पुत्र नितीश कुमार, सुपौल जिला के ही त्रिवेणीगंज पकरी वार्ड नंबर 17 निवासी स्व. ललन कुमार यादव के 19 वर्षिय पुत्र अभिमन्यु कुमार, त्रिवेणीगंज मिरजावा वार्ड नंबर 13 निवासी ललन यादव का 19 वर्षिय पुत्र आशीष कुमार और सिंहेश्वर बरहरी वार्ड नंबर 8 निवासी रविंद्र कुमार यादव के 19 वर्षिय पुत्र रिशव कुमार शामिल हैं।