कोशीतक/ आलमनगर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखंड के रतवारा थाना क्षेत्र के वर्ष 2018 के चर्चित बादल गोस्वामी हत्याकांड के नामजद अभियुक्त रतवारा थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत स्थित खावन दियरा वार्ड नंबर 5 निवासी मुक्ति शर्मा पिता और अयोधी शर्मा को रतवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बाबत रतवारा थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में बादल गोस्वामी की हत्या गोली मारकर बड़गांव में कर दिया गया था। जिसमें से मुक्ति शर्मा को नाम नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस को 5 साल से अभियुक्त की तलाश थी। गुप्त सूचना मिला के वह अपने खावन दियरा स्थित घर पर है। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ वहा छापेमारी किया गया। जहां से इसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट