मोबाईल ऐप से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ।

Dr.I C Bhagat
0


मोबाईल ऐप से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ।


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मधेपुरा की अध्यक्षता में बीएसडीआरएन वेब पोर्टल एवं मोबाइल ऐप से संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन झल्लू बाबु सभागार में किया गया। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना के प्रतिनिधि संदीप कमल, सहायक संपादक द्वारा बीएसडीआरएन वेब पोर्टल एवं मोबाइल ऐप के प्रयोग एवं उससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध संसाधनों की जीओ लोकेशन के साथ प्रविष्टि, मोबाइल ऐप पर युजर क्रियेशन्स सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता, मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सहित इंजीनियरिंग विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner