पहल एक प्रयास’’ के तहत स्कूल का भ्रमण करते
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय से ‘’पहल एक प्रयास’’ के तहत स्कूल में भ्रमण किया और जहा डा. शोभनाथ राय ने बताया पालिटेक्निक और अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रवेश के लिए हमारे यहां निशुल्क शिक्षा दी जाती है। जिससे आपको भविष्य में अभियंता और डाक्टर जैसे कई पदों पर जाने के अवसर मिलेंगे। और जहा पहल के नोडल अधिकारी डा. जितेन्द्र ने बताया शिक्षा देने के साथ- साथ खेल कूद गणित और विज्ञान में प्रतियोगिता करायी जाती है। जहां मौजूद रहे तथा डा. अजय कुमार और डा. साजिद ने विज्ञान और गणित का अभ्यास कराया तथा बच्चो को उत्साह वर्जन किया तथा अभियंत्रण महाविद्यालय में हो रही लगातार क्लास में आने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने बताया कि यह पहल एक प्रयास पिछले एक साल हमारे महाविद्यालय में सफलतापूर्वक चल रहा है। जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि पहल एक प्रयास के द्वारा हम जरूरतमंद छात्रों को पढ़ाने के लिए अग्रसर है। और हम चाहते हैं कि हमारे तरह वह भी इंजीनियर एवं डाक्टर बने।