कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
नगर पंचायत सिंहेश्वर के महाविर चौक पर भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन राजद विधायक चंद्रहास चौपाल, जदयू के पुर्व मंत्री सह जिलाध्यक्ष डा. रमेश ऋषिदेव, नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी और प्रखंड प्रमुख इस्तियाक आलम ने किया। उद्घाटन के बाद उद्घाटन कर्ता और उपस्थित अतिथियों व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, पंसस लालपुर राजु सिंह, पुर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लुकमान आलम, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के रवि शंकर कुमार, और सचिव इफ्तिखार आलम उर्फ गुड्डू का स्वागत शाल और पुष्प गुच्छ के साथ किया। बारिश और पुर्व मंत्री के देर से आने के कारण ढाई बजे की जगह 4 बजे प्रधानमंत्री भारतिय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री चौपाल ने कहा यह केंद्र खुलने से गरीबों को अच्छी दवा 50 से 90 प्रतिशत कम किमत में मिलेगी। वही जदयू के पूर्व मंत्री श्री ऋषिदेव ने कहा हमारे प्रधानमंत्री ने किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत, जन औषधि केंद्रों के रूप में जाने जाने वाले समर्पित आउटलेट सस्ती कीमतों पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए खोला जा रहा हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रमुख, व्यापार मंडल अध्यक्ष को सम्मानित करते
आज देश भर में 13 हजार से उपर जन औषधि केंद्र काम कर रहे हैं। पीएमजेपी के उत्पाद समूह में 2047 जेनरिक दवाइयां और 300 सर्जिकल आइटम शामिल हैं। इसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या के सभी वर्गों, विशेषकर गरीब और वंचित लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाओं का पहुंच सुनिश्चित करना। शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना ताकि इस धारणा का खंडन किया जा सके कि गुणवत्ता केवल उच्च कीमत या ब्रांडेड का पर्याय है। कार्यक्रम का संचालन रूना कुमारी और बीके झा ने किया। मौके पर विश्व नशा उन्मूलन के संस्थापक संत गंगा दास, राय जवाहर, पुर्व बीजेपी अध्यक्ष गजेन्द्र राम, रामचंद्र चौधरी, राजेश घोष, राजद नेता अजय यादव, नरेश कुमार सिंह, अशोक साह, मो. आमीर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सिंहेश्वर श्याम मेहता, मधेपुरा मुकेश मेहता, निरज मंडल, रविन्द्र मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें