कोशीतक/ गम्हरिया मधेपुरा
गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय के प्रांगण में जन सुराज के द्वारा दो दिवसीय वालीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख शशी कुमार ने ने किया। उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ किया गया।वालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते प्रमुख शशी कुमार
वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में दुर दुर से आए 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
वालीवाल प्रतियोगिता में 14 खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। उसके शानदार खेल को देख दर्शकों ने भरपूर तालियां बजाईं। जिसमें विजेता टीम को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख शशी कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से रोजगार के साथ-साथ युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का उपयुक्त अवसर मिलता है। इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें उचित अवसर प्रदान किया जाए तो प्रदेश ही नहीं देश में भी अपना नाम कर सकते हैं। मौके पर समिति प्रतिनिधि रमेश साह व अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें