ससुराल से घर लौट रहे युवक सड़क दुघर्टना में बुरी तरह घायल।

Dr.I C Bhagat
0

 

सड़क दुघर्टना गंभीर रूप से घायल अंकित इलाज कराते 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


ससुराल से घर वापस आ रहे युवक सड़क दुघर्टना में घायल हो गया। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस बाबत सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड के सोठहा गिदरपटटी वार्ड नंबर 10 निवासी गिरानंद सरदार ने बताया कि मेरा भतिजा अंकित कुमार आज सुबह अपने ससुराल कुमारखंड के भोकराहा से घर सोठहा गिदरपटटी आ रहा था। रास्ते में एक बाईक सवार ने ठोकर मार कर भाग गया। छातापुर से फोन आया तो हम लोगों वहा गए और जेएनकेटी मेडिकल कालेज सिंहेश्वर मधेपुरा लाए जहा चिकित्सकों ने बताया सर में काफी चोट है। जिसके कारण पीएमसीएच भेज रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner