हथियार के साथ गिरफ्तार ट्रेक्टर चालक
कोशीतक/उदाकिशुनगंज
शनिवार को चौसा चौक पर खान निरीक्षक विनीत कुमार के द्वारा गाड़ी का चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय रात्रि गश्ती के पदाधिकारी पुअनि सुबोध रजक भी अपनी पाटी के साथ वहा पहुच गये। दोनों मिलकर बालू लदा ट्रेक्टर को रोककर समय करीब 02:00 बजे रात्रि में चेक किये तो ट्रेक्टर चालक चौसा वार्ड नंबर 6 निवासी प्रमोद राम का पुत्र अनिल कुमार के पास एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा खान निरीक्षक विनीत कुमार के द्वारा ट्रेक्टर पर अवैध खनन के कारण ट्रेक्टर को भी जप्त किया गया है। खान निरीक्षक विनीत कुमार के लिखित के आवेदन के आधार पर उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या-289/24 दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान के क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।