मुंगेर सिविल कोर्ट के पास से चोरी हुआ अपाचे बाईक की फोटो
कोशीतक/ मुंगेर
मुंगेर के सिविल कोर्ट में काम से गए युवक की बाईक की चोरी हो गई। इस बाबत पीड़ित मुंगेर जिला के असरगंज थाना नया टोला खरवा निवासी स्व. राजभर विंद के पुत्र अंगद कुमार ने बताया की शुक्रवार को में अपने दोस्त खड़गपुर थाना के रतनी निवासी चमक लाल यादव का पुत्र संजय यादव का अपाचे बाईक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 08 एम 7441 को लेकर सिविल कोर्ट काम से गया था। बाईक सिविल कोर्ट के पास में लगाकर काम से भीतर गया। काम खत्म कर जब बाहर वापस बाहर आने के बाद देखा वहा मेरा बाईक नही था। काफी खोजबीन के बाद बाईक नही मिलने पर इसकी सुचना कोतवाली थाना मुंगेर को दिया। जहा मामला दर्ज कर लिया गया है।