बांस काटने के विवाद में मारपीट मामला दर्ज
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर में बांस काटने से मना करने पर मारपीट की घटना घटित हुई। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत पीड़ित भवानीपुर वार्ड नंबर 6 निवासी, रेणु देवी ने बताया कि वह घर पर थी। इसी बीच मुकेश यादव, चंदन यादव, मिथिलेश यादव, नरेश यादव, दुखा यादव, कंचन कुमारी, प्रेमलता कुमारी व रिंकी देवी पर आरोप लगाया कि ये सभी उनके बीट में बांस काट रहे थे। मना करने पर सभी मारपीट करने लगे और मारपीट के दौरान एक भरी सोने का चेन छीन लिया। मारपीट में बीच बचाव करने आए पति ललन यादव और भैंसुर के साथ भी मारपीट किया। थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। कार्रवाई की जा रही है।