8 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहने से मचा हाहाकार।

Dr.I C Bhagat
0

 

गिरे पौल को ठीक कर लगाते विधुत विभाग के कर्मी 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


भीषण गर्मी के बाबजूद गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में 8 घंटे बिजली आपूर्ति थप रहने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया है। काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 8 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति होने पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।बताया जाता है कि बीते दिनों जोगबनी स्थित सिंचाई विभाग के मजदूरों के द्वारा नहर की सफाई के दौरान नहर किनारे लगे बिजली के खंभे के पास से मिट्टी को हटा लिया गया था।जो रात्री में हुई आंधी बारिश के कारण 33 हजार का लगा तार का  बिजली का खंभा रात्री में गिर जाने से बिजली आपूर्ति थप हो गया था। इस कारण भीषण गर्मी में छोटे बच्चे सहित सभी लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया था। बिजली थप रहने से लोगों का इनवर्टर, पानी का टंकी, मोबाइल व अन्य परेशानी बढ़ गई। 8 घंटे के बाद बिजली कर्मी के द्वारा काफी मशक्कत के बाद गिरे हुए खंभे को ठीक कर बिजली चालू किया गया। इस संबंध में जेई धीरज कुमार ने बताया कि सुचना मिलते ही उक्त जगह पर नहर से सटे बिजली के खंभे के पास से मिट्टी काट लिया गया था। जो आंधी बारिश के कारण बिजली का खंभा गिर गया। जहां कर्मी को भेज कर काफी मशक्कत के बाद बिजली चालू करवाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner