लुटने की कोशिश कर रहे 6 अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ा। किया पुलिस के हवाले।

Dr.I C Bhagat
0
6 अपराधियों में से एक विकास कुमार आया पकड़ में 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


बाइक छीनने का प्रयास कर रहे 6 लोगों में से स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।  जानकारी अनुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड नंबर 9 निवासी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि वे अपने मित्र वार्ड नंबर 3 निवासी अशोक यादव के साथ डंडारी पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक के पास जा रहे थे। उक्त ट्रक को सुल्तानगंज लेकर जाना था। इस बीच लहरनिया पुल के समीप दो बाइक पर सवार 6 युवक पीछा करने लगे। पीड़ित अपने मालिक से मोबाइल पर बात कर रहा था। सभी युवक उतर कर बाइक और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। लेकिन मालिक से फोन पर हो रही बात के आधार पर घटना स्थल पर ट्रक मालिक सहित अन्य लोग भी  आनन-फानन में पहुंच गए और आस पास के लोग भी जमा हो गए। लोगों को आता देख सभी अपराधी भागने होने लगे। लेकिन ग्रामीण की मदद से एक आरोपी विकास कुमार के पकड़ लिया गया। साथ ही भागने  के  दौरान एक बाइक भी छोड़कर फरार हो गए।  इस बीच डायल 112 को घटना की जानकारी दी गई। घटना स्थल पर पहुंची डायल 112 की टीम ने आरोपी सहित बाइक को पकड़ कर थाने ले आई। थाना अध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की आरोपी ने पूछताछ के दौरान कुछ लोगों का नाम लिया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वही सिंहेश्वर में लगातार 3 बाईक पर 6-7 युवक द्वारा हथियार के बल पर छिनतई की घटना बढ़ गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner