58 वर्षिय लाल सिंह और 11 वर्षिय मो. मुजाहिद की पानी में डुबने से मौत। घर में मना मातम।

Dr.I C Bhagat
0

 

11 वर्षिय मो. मुजाहिद का फाइल फोटो 


कोशीतक/ पुरैनी मधेपुरा 


मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत के दो अलग-अलग गांव में 58 साल के बुजुर्ग और 11 साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार को दोपहर  बाद की है। कुरसंडी पंचायत के वार्ड नंबर 13 बघवा दियारा निवासी मो. किस्मत का 11 वर्षिय पुत्र मो. मुजाहिद सोमवार को अपने माता-पिता के साथ गांव के बगल के लौनिया नदी किनारे अपने खेत में गया था। जानकारी के अनुसार माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। इस बीच बच्चा नदी किनारे खेलने चला गया। वहां पर पैर फिसलने से नदी में डूब गया। जब तक माता-पिता को बच्चे के नदी में डूबने का एहसास हुआ। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को नदी से बाहर निकाला। मो. मुजाहिद तीन भाइयों में सबसे छोटा था।घटना की तहफसिस करते पुलिस अधिकारी 

वहीं कुरसंडी पंचायत के ही वार्ड नंबर 2 कुरसंडी गोठ बस्ती निवासी नागेश्वर सिंह का 58 वर्षिय बेटा लाल सिंह भी सोमवार को घर के पीछे खेत में खाद डालने गए थे। उसके खेत के बगल वाले खेत में जेसीबी से मिट्टी काटा गया था। इसके कारण उसमें बड़ा सा गड्ढा बन गया है और उसमें बारिश का पानी भी भरा हुआ था। धान में खाद डालते समय ही मिट्टी धंसने के कारण उनका पैर फिसल गया और वह उस गड्ढे के पानी में डूब गए।मृतक लाल सिंह की फाइल फोटो।

गांव के कुछ पशुपालक अपने पशु को चराने के लिए जब गड्ढे के पास पहुंचे तो उन लोगों ने लाल सिंह के शव को देखा। इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने शव को पानी से बाहर निकाला। वहीं कुरसंडी पंचायत के मुखिया कुंदन सिंह ने पुरैनी थाना को घटना की सूचना दी। पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि एक बच्चा और एक बुजुर्ग की पानी में डूब कर मौत होने की सूचना मिली थी। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner