आक्रोशित लोगों की भीड़ को समझाते थानाध्यक्ष विजय पासवान
कोशीतक/ भर्राही मधेपुरा
मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के मछबकरा पारा मेडिकल कॉलेज के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तमौट परसा वार्ड नंबर 14 निवासी मुकेश ऋषिदेव के 11 साल के बेटे मनखुश कुमार के रूप में हुई। बताया गया कि मनखुश के पिता मुकेश ऋषिदेव मछबकरा में एक मुर्गा फॉर्म पर काम करते हैं। बुधवार को मनखुश अपनी मां सुलेना देवी के साथ पिता से मिलने के लिए मछबखरा जा रहा था। रास्ते में पारा मेडिकल कॉलेज से कुछ दूर आगे मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार से आ रही ई-रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया।मृतक के शव को गोद में लेकर रोते बिलखते परिजन
जिससे घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ई-रिक्शा छोड़ कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसकी जानकारी भर्राही थाना और डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पर भर्राही थानाध्यक्ष विजय पासवान ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। वही उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
إرسال تعليق