ससुराल जा रहे युवक को गोली मारकर घायल करने वाला गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0

 

ससुराल जा रहे युवक को गोली मारने वाला गिरफ्तार 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


पिछले दिनों तरहा चौक के पास ससुराल जा रहे युवक के साथ लूटपाट के दौरान युवक पर हुई गोली बारी में गोली चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कई मामलों का उद्भेदन भी किया गया है। स्थानीय थाना परिसर में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि देर शाम गिद्दा पंचायत के चम्पानगर में दो बाइक की टक्कर हुई थी। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दी गई। सूचना के आधार पर एएसआई राजेश कुमार सिंह, पुलिस बल लक्ष्मण कुमार व भूपेंद्र कुमार के साथ जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां कुछ युवक आपस में उलझे हुए थे। इस बीच पुलिस वाहन देखकर कुछ युवक भागने का प्रयास करने लगे जिसमें से दो युवक को पुलिस ने ग्रामीण के सहयोग से पकड़ लिया जबकि तीन युवक हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अमलेश कुमार यादव थाना शंकरपुर जबकि दूसरे ने अपना नाम सुभाष कुमार गम्हरिया  बताया। जब दोनों युवक की तालाश ली गई तो उनके पास से एक देशी कट्टा, पिस्टल की 6 गोली,  देशी कट्टा का 3 गोली, एक मोबाइल और दो बाइक बरामद किया। पूछताछ के दौरान दोनों युवक के तरहा चौक पर लूटपाट के दौरान एक युवक मिथुन कुमार पर गोली चलाने की बात भी स्वीकार किया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान थाना अध्यक्ष बिरेंद्र राम, एसआई कपिल देव यादव, एसआई चतुरानंद झा, फनक पासवान, लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner