रक्तदान और पौधारोपण कर मनाया मेडिकल कालेज में डाक्टर डे।

Dr.I C Bhagat
0

 

डाक्टर डे पर छात्रों द्वारा निकाला गया प्रभातफेरी 
डाक्टर डे पर रक्तदान करते चिकित्सक और छात्र 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे देश के डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा जुड़े लोगों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। जो मरीजों का जीवन बचाने और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। यह दिन डॉक्टरों और उनके पेशे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का जश्न मनाता है। खासकर कोरोना और कई महामारी के बाद डॉक्टरों की अहमियत, उनकी असाधारण सेवाएं और अधिक पहचानी जाने लगी हैं। डॉक्टर्स डे उनके प्रति आभार व्यक्त करने का एक सही अवसर है। डाक्टर डे के उपलक्ष्य में जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चिकित्सकों को सम्मानित करने के साथ साथ विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सबसे पहले जेएनकेटी मेडिकल कालेज सह हास्पीटल के चिकित्सक और छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। वही इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए छात्रों ने पोधा रोपण का कार्यक्रम किया। जिसमें मेडिकल कालेज परिसर में ही कई पौधा लगाया गया।डाक्टर डे पर पौधारोपण करते मेडिकल कालेज के छात्र रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते मेडिकल कालेज के चिकित्सक 

 साथ ही डाक्टर डे के अवसर पर जेएनकेटी मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जेएनकेटी  मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. दिनेश कुमार,  अधीक्षक डा. नगीना चौधरी, उपाधीक्षक डॉ कृष्ण प्रसाद,, पैथोलॉजी विभाग के एचओडी डा. गुलाम तबरेज, बल्ड बैंक प्रभारी डा. अंजनी कुमार, आपातकालीन प्रभारी डा. प्रिय रंजन भास्कर के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। जिसमें मनोचिकित्सक डा. सत्य प्रकाश, एनिस्थिसिया के डा. अभय कुमार, डा. बाबू प्रशांत, डा. अनुपम, डा. पीयूष, डा. अंशु यादव, डा. चंद्रा कुमार, डा. राघवेन्द्र, डा. कामिल, डा. सुरज, डा. सारथी, डा. जयकार, डा. अफरोज, डा. अमन कुमार, डा. फैज, डा. नीतिश कुमार के साथ साथ 25 से 30 की संख्या में चिकित्सकों ने रक्तदान किया। और अपने मरीजों के प्रति करुणा और समर्पण का परिचय दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner