ससुराल जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर

 

एंबुलेंस से मिथुन को पीएमसीएच ले जाते परिजन


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


थाना क्षेत्र स्थित तरहा के पास एक युवक को गोली मार दी गई. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में करने के बाद रेफर कर दिया गया. बताया गया कि बुढ़ावे से थुमहा ससुराल जा रहे युवक मिथुन कुमार को तरहा के पास अपराधियों ने गोली मारकर कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार बुढावे निवासी वार्ड नंबर 15 निवासी विनोद चौधरी का 24 वर्षिय पुत्र मिथुन कुमार अपने पल्सर बाईक बीआर 43 एबी 3085 से ससुराल जा रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मिथुन के दाहिने तरफ पंजरा में लगा। जो लिवर को छुते हुए फंस गया है। जिसे मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया। घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर एएसपी प्रवेंद्र भारती, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम सहित पुलिस बल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है।

Post a Comment

और नया पुराने