कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
देवाधिदेव महादेव की नगरी में सोमवार को बाबा के विषेश पुजा श्रृंगार का एक बडा ही महत्व है। और इस विषेश पुजा के लिए लोग वर्षों न्यास में अर्जी लगाए रहते हैं। इस बार सावन के श्रृंगार पुजा का दायित्व सहरसा जिला के गंगजला वार्ड नंबर 16 निवासी अंकित कुमार सिंह और पत्नी तस्मीता कुमारी को मिला। इसके बाद अंकित कुमार मंदिर को पूजा से पहले फूलों से सजाया हमारा और विशेष पूजा में शामिल हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में भव्य जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।मंदिर परिसर हुए भक्ति जागरण ने लोगों का दिल जीत लिया
जिसमें कोलकाता के कई कलाकार के साथ साथ स्थानीय कलाकार भी शामिल थें। जागरण में जब कलाकारों ने एक से एक भक्ति गीत गाया। वही नही खायम खोवा मेवा ना ही मिश्री मलाई। हे गणेश के मम्मी तनि हमको भांग पिलाई द ना। गीत पर पूरा पंडाल झूम उठा। विषेश पुजा रात्री 12 बजे तक चला।सिंहेश्वर मंदिर में विषेश पुजा करते विषेश पुजा के दंपति
उसके बाद लोगों में प्रसाद को लेकर होड़ मच गया। विषेश पुजा में उदय ठाकुर, कलानंद ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, नवनीत ठाकुर, नंद कुमार और श्रृंगार करने वाले पुजारी रमन ठाकुर उर्फ मालिक बाबा सहायक उज्जवल कुमार, विनोद झा, प्रिंस कुमार शामिल थे। मौके पर डा. मयंक कुमार, रश्मि कुमारी, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें