कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मधेपुरा मुकेश कुमार की अध्यक्षता में न्यू एनआईसी कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक एवं नगर विकास, ट्रैफिक, टाउन प्लानिंग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित किए गए बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में वेंडिंग जोन चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। बैठक में छोटी तथा बड़ी वाहनों के परिचालन को नियमित करने पर चर्चा किया गया। जिसमें
ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों एवं अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों पर सख्ती बरतते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग हेतु पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक को निर्देश दिया गया।
एंबुलेंस की सुविधा दुरुस्त रखने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, गोल्डन आवर में ससमय उपचार करने हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को पूर्व में प्रोत्साहन के रूप में अब 10 हजार रुपये की राशि दिया जाना है। इस हेतु पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं सिविल सर्जन को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स को इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।