एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा का उद्घाटन डायरेक्टर जनरल ने किया।

 उद्घाटन में आए मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


शनिवार को मधेपुरा में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की शाखा का विधिवत उद्घाटन पटना रिजनल के डायरेक्टर अमीत कुमार साहा के द्वारा किया गया। मौके पर रिजनल मैनेजर विवेक पांडेय बिहार 3 प्रक्षेत्र के मुख्य अधिकारी विनय कुमार सिंह और डीएसएम मनीष कुमार मनीष की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। उद्घाटन में आए अतिथिओं का गुलाब देकर स्वागत करते 

कार्यालय उद्घाटन के मौके पर अधिकारियों ने कहा कि एसबीआई की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भारतीय लोगों के पारिवारिक जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला रहा है। विषम परिस्थिति में जब परिवार को आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा होता है, ऐसे समय में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी उनके जीवन को बेहतर बनाने में कारगर भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिले में भी हमारे लाइफ इंश्योरेंस मित्र ग्राहकों के साथ विश्वसनीयता के साथ जुड़ते हैं, जिसका सार्थक परिणाम सामने आ रहा है।मधेपुरा की जनता को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के लाईफ मित्रों के विश्वशनीय वित्तिय सलाहकार की सुलभ सेवा को सुचारू और उपयोगी भुमिका सुनिश्चित करता है।

Post a Comment

और नया पुराने