आयुष्मान कार्ड बनाने की तेजी को लेकर बीडीओ ने किया पीडीएस का दौरा।

Dr.I C Bhagat
0
आयुष्मान कार्ड बनाने की तेजी को लेकर बीडीओ का निरीक्षण 


कोशीतक/ गम्हरिया मधेपुरा


 गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चल रहे अभियान का जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने जायजा लिया। और केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बना रहे वईएलआई को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दिये गए आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन में कोताही बरते जाने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 32 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसमें प्रत्येक दिन 800 के लगभग में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों पर वईएलआई के माध्यम से योग्य लाभुकों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही इसके लिए प्रखंड स्तरीय कई विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों में आपूर्ति विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, जीविका के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है।  नि:शुल्क आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए शिविर लगाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वैसे लोग जिनका नाम राशन कार्ड में है, जिनका लेबर कार्ड बना है अथवा आशा कार्यकर्ताओं को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पीडीएस दुकानों से सीएससी वईएलआई को टैग किया गया है। इस दौरान बीडीओ लवली कुमारी ने लाभुकों को इलाज की सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रत्येक राशनकार्ड धारक परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की सलाह दी। इस दौरान सीओ स्नेहा सागर, एमओ विक्की कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner