कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
विकासशील से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी बजट उपरोक्त बातें अधिवक्ता सह भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव ने मोदी सरकार 3.0 आने के बाद पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही उन्होंने कहा की देश के इस दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीताराम को बहुत बहुत बधाई।
मोदी सरकार ने इस बजट में भारत के गांव, किसान, नौजवान, ग़रीब को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का पूरा ब्लू प्रिंट प्लान देश के सामने रख दिया है। और इस बजट के द्वारा सभी राज्यों के विकाश के गति में संतुलन लाने के लिए बिहार, आंध्रप्रदेश एवं पुर्वोत्तर राज्यों के लिए विभिन्न योजनाओं में बजट का प्रावधान किया गया है।
सामाजिक वर्गो को ध्यान में रखते हुए एक तरफ गरीब के लिए योजनाओं को 5 वर्ष का दीर्घ करण किया गया है।वहीं मध्यम वर्गीय परिवार को इनकम टैक्स में संसोधन करते हुए लाभ दिया गया है।
रोजगार सृजन हेतु अलग से बजटीय प्रावधान एवं लघु एवं माध्यम उद्योगों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
इसके साथ ही बिहार राज्य के लिए क़रीब 58 हज़ार करोड़ रूपये की योजनाओं का ऐलान करके सरकार ने ये भी बता दिया है कि अब बिहार के सबसे तेज़ रफ़्तार विकास काल का आरंभ हो चुका है। जिसमें विभिन्न योजनाओं में, बिहार की सड़कों के विकास के लिए 26 हज़ार करोड़ रूपये, बाढ़ नियंत्रण के लिए 11 हज़ार 500 करोड़ रूपये, राज्य में पावर प्लांट लगाने के लिए 21 हज़ार 400 करोड़ रूपये, तीन एक्सप्रेस वे पटना से पूर्णिया, बक्सर से भागलपुर और बोध गया से दरभंगा, कई एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, स्टेडियम, बोधगया के महाबोधि मंदिर और गया के विष्णुपद मंदिर को काशी विश्वनाथ की तर्ज़ पर कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का मोदी सरकार ने ऐलान कर दिया है।
إرسال تعليق