श्रावणी मेला को लेकर निर्देश देते डीआईजी मनोज मोहन

कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
देवाधिदेव महादेव के मंदिर परिसर का डीएम विजय प्रकाश मीणा और एसपी संदीप सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम श्री मीणा ने निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में बेरिकेटिंग के पास महिला और पुरुष के दीर्घा में साइन लिखकर जगह- जगह लगाने की बात कही। जबकि यह भी बताया कि किसी भी परिस्थिति में कार्य से कोताही बरतने वाले कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अपने कर्तव्य स्थल पर समय पर पहुंच कर कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।सोमवार, रविवार को सिंहेश्वर के यातायात का रूट चार्ट
सिंहेश्वर आने के लिये हर दिशा से मिलती है सवारी गाड़िया
देवाधिदेव महादेव की पुजा- अर्चना करने का मन रखने वाले कई ऐसे श्रद्धालु होते है। जो काफी दूर- दूर से बाबा मंदिर पहुंचते है। इसमें नेपाल, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया सहित बिहार के कई जिलों से श्रद्धालु बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंचते है। इनमें कई ऐसे होते है रास्ते का पता नही होता है और वह बाबा नगरी तक पहुंच नही पाते है। उनके लिए बताया गया कि किसी भी क्षेत्र से बाबा तक पहुंचना काफी आसान है बस थोड़ी मेहनत करनी होगी। सुपौल की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये हर एक दो घंटे में बस के साथ- साथ अन्य सवारी गाड़िया बराबर चलती है। सिमराही की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सीधे बस सेवा है हालांकि बस के अलावे सिमराही से पिपरा और पीपरा से सिंहेश्वर का रास्ता है। अररिया की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को जदिया, त्रिवेणीगंज के रास्ते बस सेवा है। अगर खुद की सवारी है तो अररिया से जदिया से मुड़ कर कुमारखंड और फिर कुमारखंड से सिंहेश्वर का रास्ता है। हालांकि बेहतर सड़क मार्ग त्रिवेणीगंज होकर ही है। कुमारखंड से ऑटो की भी सीधी सेवा है। जबकि सहरसा की ओर से आने वाले श्रद्धालु मधेपुरा होकर आसानी से बाबा नगरी आ सकते है। पुर्णिया से भी सीधी बस सेवा है जो लगभग आधे घंटे के अंतराल में है।अयोध्या के कथावाचक पुजा द्विवेदी सावन में देंगे प्रवचन
सावन में एक माह होगा पुजा द्विवेदी का प्रवचन
देवाधिदेव महादेव के पावन नगरी में इस वर्ष दो माह तक राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन धुमधाम से किया जा रहा है। 22 जुलाई से लेकर एक माह तक कानपुर अयोध्या की प्रवचन कर्ता पंडित पूजा द्विवेदी के द्वारा प्रवचन किया जायेगा। मंदिर प्रशासन के द्वारा बताया गया यह प्रवचन मंदिर प्रांगण में रोज संध्या सात बजे से नौ बजे तक किया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि उक्त समय में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर परिसर पहुंच कर प्रवचन का लाभ उठाने की बात कही।राजकिय श्रावणी मेले की समिक्षा करते आईजी
आज राजकीय श्रावणी मेला का होगा उद्घाटन
देवाधिदेव महादेव के नगरी में लगने वाला राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन 21 जुलाई को मधेपुरा के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया जायेगा। इस बाबत सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के द्वारा बताया गया कि इस राजकीय मेला का उद्घाटन समारोह सिंहेश्वर मंदिर परिसर में सुबह दस बजे किया जाएगा। जिसके लिए मंच बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
إرسال تعليق