कोशीतक/ शंकरपुर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाने की पुलिस ने चोरी कांड का खुलासा करते हुए चोरी के समान के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात, मोबाइल, साईकिल समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है। मालूम हो कि शंकरपुर के मोरकाही में चोरी करते पकड़े गए नाबालिग चोर की निशानदेही पर शनिवार की देर शाम सिंहेश्वर बाजार में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार दोनों थाने की पुलिस ने सबसे पहले सिंहेश्वर के सत्तू गली में छापेमारी की। वहां चोरी का सोना का गहना बरामद किया गया। 3 अपराधी के साथ छापामारी में बरामद जेवर और मोबाइल
बताया गया कि चोरों ने करीब तीन लाख का सोना तीन हजार रुपए में दुकानदार के हाथों बेच दिया था। इसके बाद पुल के निकट बस स्टैंड के सामने दोनों थाने की पुलिस बिहारी साह के साइकिल दुकान के पास पहुंची। वहां से पुलिस ने चोरी की साइकिल बरामद की। शंकरपुर के थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि लंबित कांडों में चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अज्ञात चोरों का पता करने के साथ चोरी के सामान को बरामद किया है। पुलिस ने नाबालिग चोर के अलावा नवटोलिया निवासी अखिलेश कुमार और रामपट्टी निवासी महेन्द्र साह को गिरफ्तार किया है।
ढाई लाख के जेवरात के साथ मोबाइल व साइकिल बरामद
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बरामदगी की सूची जारी करते हुए बताया कि दो एंड्रॉयड मोबाइल, दो छोटा मोबाइल, चार पुराना साइकिल, दो सोना की अंगूठी, दो कान के सोना की बाली, दो कान के सोना का दो टोप्स, नथिया सोना का एक पीस, नथनी सोना का एक पीस, एम गले का चकती सोना का पुलिस ने बरामद किया। छापामारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ एसआई महितोष पराशर, सिपाही विनीत कुमार, सर्वानंद सिंह, तनवीर आलम, सुनील कुमार शामिल थें।