जेएनकेटी मेडिकल कालेज में मजदूरी कर रहे व्यक्ति की सड़क दुघर्टना में मौत।
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई। इस बाबत मृतक जजहट सबैला वार्ड नंबर 10 निवासी धर्मेंद्र राम की पत्नी छेदनी देवी ने बताया कि उसके पति मेडिकल कॉलेज में ही मजदूरी करते थे। इसी बीच खाना खाने के लिए मेडिकल कालेज से घर जा रहे थे। इसी बीच मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक पर एक अज्ञात वाहन द्वारा उसे धक्का मार कर घायल कर दिया गया। जिसे स्थानीय लोगों ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया । घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
إرسال تعليق