कोशीतक/ ग्वालपाड़ा मधेपुरा
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गांव से ग्वालपाड़ा पुलिस ने एक लोडेड कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष विजय पासवान को गुप्त सूचना मिली कि प्रिंस कुमार और शिवम मंडल किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपने सहयोगी मंजीत कुमार, दीपक कुमार और लक्ष्मण कुमार के साथ श्याम निवासी अनिरुद्ध यादव के बहियार बासा पर एकत्रित हुआ है। घटना सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जैसे ही श्याम निवासी अनिरुद्ध यादव के बासा के करीब पहुंचा तो पुलिस को देख कर वहां बैठे पांच लोग भागने लगा। जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। वहीं दो लोग बसबिट्टी और झाड़ी का लाभ उठाकर फायर करते हुए भाग निकले। गिरफ्तार बदमाशों में श्याम निवासी छट्ठू मुखिया के बेटे मंजीत कुमार, पवन यादव के बेटे दीपक कुमार एवं मोहन पासवान के बेटे लक्ष्मण कुमार शामिल है। तीनों की तलाशी लेने पर में एक लोडेड कट्टा, पांच कारतूस और एक फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया।वहीं भागने वाले का नाम प्रिंस कुमार और शिवम कुमार बताया। सभी बदमाश श्याम गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मंजीत कुमार एवं लक्ष्मण कुमार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ सौरभ कुमार हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। भागे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बता दें कि 1 जून की रात ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गांव में डेयरी संचालक सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोली उनके गर्दन में मारी गई थी और आर पार निकल गई थी। इस मामले में सौरभ के पिता के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई थी।