मारपीट कर जख्मी करने को लेकर प्राथमिकी हुई दर्ज

Dr.I C Bhagat
0

 

पटोरी में मारपीट में मामला दर्ज 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी पंचायत के करुआ घाट पर हुई मारपीट को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि पटोरी के करुआ घाट वार्ड नंबर 9 निवासी इंदल मेहता ने आवेदन देते हुए बताया कि वह अपने दरवाजे पर था। इसी बीच लाठी, डंडा, दबिया सहित अन्य सामान लेकर परमेश्वरी मेहता, शंकर कुमार मेहता, सुशील कुमार सहित अन्य आए और मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों द्वारा सिंहेश्वर स्थित अस्पताल में इलाज करवाया गया। थानाध्यक्ष श्री  राम ने यह भी बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner