रोड नही तो वोट नही रेशना व विशवारी पंचायत के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।

Dr.I C Bhagat
0

 रोड़ नही तो वोट नही रेसना पंचायत के विसवाडी की कनिक मनिक टोला की जनता 


कोशीतक/ग्वालपाड़ा मधेपुरा


आजादी के 76 साल बीत जाने के बाबजूद प्रखंड कार्यालय के नजदीक रेसना पंचायत के वार्ड नंबर 12 एवं बिशवारी पंचायत के वार्ड नंबर 1 कनिक मनिक टोला में  आवागमन के लिए सड़क नही बनने से खफा ग्रामीणों ने बैनर लगा कर  सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया। साथ ही सड़क निर्माण नहीं होने की वजह से वोट बहिष्कार करने की घमकी देते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि प्रखंड कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय के अलावा विधायक और सांसद से कई बार गुहार लगाने के बावजूद रेसना पंचायत वार्ड नंबर 12 और विशवारी पंचायत वार्ड नंबर 1 कनिक मनिक टोला के लगभग सात सौ आबादी वाले टोले में सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। आजादी के 76 साल बीतने के बाद भी इस टोले के लोग सड़क के लिए मोहताज हैं। वोट के समय सभी दल के लोग आते हैं और आश्वासन का टोपी थमा कर चले जाते हैं। फिर  5 साल तक देखने भी नही आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी ग्रामीण लोकसभा के वोट के बहिष्कार के लिए प्रदर्शन किए हुए थे। लेकिन  कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया इसीलिए हम लोग आगामी 7 मई को वोट का बहिष्कार करेंगें। ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं ऐसे में हम लोग ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। मौके पर सीताराम शर्मा, शिवन शर्मा, अरुण शर्मा, राजो शर्मा, चितरंजन शर्मा, शिवन शर्मा, शिव जी शर्मा,  रंजीत शर्मा, देबो शर्मा, ललिता देवी, मीना देवी, देवकी देवी, राधा देवी, मानती देवी, शिला देवी, कैलू शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner