डीडीसी ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक की

Dr.I C Bhagat
0


कृषि टास्क फोर्स की बैठक करते डीडीसी अवधेश कुमार 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


डीडीसी अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में जिला ”कृषि टास्क फोर्स“ की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा बताया गया कि जिले में गरमा बीज वितरण का कार्य शत-प्रतिशत किया जा चुका है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राप्त कुल 1311 आवेदनों के सत्यापन हेतु संबंधित प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित अंचलाधिकारी को भेज दिया गया है। जिसमें से कुल 747 आवेदन का जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका निष्पादन किया जा चुका है तथा शेष बचे आवेदन का निष्पादन प्रक्रियाधीन है। डीडीसी श्री आनंद  द्वारा निदेशित किया गया कि लंबित आवेदनों का सत्यापन नियमानुसार करना सुनिश्चित करें। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्वरक निरीक्षक तथा क्युआरटी टीम द्वारा उर्वरक कालाबाजारी, रि-पैकिंग, पीओएस सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त निदेश के आलोक में खरीफ में कुल 26 प्रतिष्ठानों का अद्यतन जांच किया जा चुका है। साथ ही सभी उर्वरक निरीक्षक को निदेशित किया गया कि अपने पंचायत, प्रखंड अन्तर्गत स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का प्रत्येक दिन निरीक्षण किया जाए एवं छापामारी की संख्या बढ़ाने एवं उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य पर करवाना सुनिश्चित किया जाए। डीडीसी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि उपरोक्त जांच कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, गव्य इत्यादि विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि अपने-अपने विभाग की पूर्व से कार्यान्वित सभी योजनाओं को नियमानुसार शत-प्रतिशत पूर्ण करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner