कोशीतक/ आलमनगर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बीईओ विजय कुमार की अध्यक्षता में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्र एवं छात्रों के बीच सरकार के द्वारा भेजी गई किताबों की वितरण किया गया। वही इस दौरान कुशल युवा केंद्र संचालक विपिन कुमार पंडित ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा कुशल युवा केंद्र में भेजे 80 पुस्तकों को 80 छात्र -छात्राओं के बीच बीईओ विजय कुमार के द्वारा वितरित किया गया। वही इस दौरान शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा से बढ़कर कोई अस्त्र नहीं है।छात्र छात्राओं से शिक्षा का महत्व बताते बीईओ विजय कुमार
इसलिए आप सभी छात्र-छात्राओं शिक्षा के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि करत करत अभ्यास कर जड़मति हो तो सुजान रसरी आवत जात है सिल पर परत निशान। अर्थात आप जितना मेहनत कीजिएगा आपको उतना ही मीठा फल मिलेगा। साथ ही शिक्षा के संबंध में कई अहम जानकारी दी। वही इस दौरान केंद्र संचालक विपिन कुमार पंडित सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति अलख जगाने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को ससमय कुशल युवा केंद्र आने के लिए और शिक्षा के प्रति जागरूक किया। मौके पर एलएफ पंकज कुमार, एलएफ नवदीप वंश, एवं शिक्षक अभिषेक कुमार वह कई छात्र-छात्राओं मौजूद थे।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट