कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिले के सदर प्रखंड मधेपुरा के कम मतदान प्रतिशत 42.84, 47.31, एवं 50.73 प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों क्रमशः 205, 206 एवं 207 पार्वती साइंस कालेज के क्षेत्र में समावेशी स्वीप सह घर-घर जागरूक अभियान का आयोजन किया गया। इस क्रम में मतदाताओं से संवाद स्थापित करने हेतु मतदाताओं को मतदान की महत्ता बताते हुए आमंत्रण पत्र वितरित किया गया एवं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहने वाली सुविधाओं तथा वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई। इस क्रम में सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं की मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्हें मतदाताओं को प्रेरित करने के दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं, वॉलिंटियर्स, मेडिकल टीम, वैकल्पिक दस्तावेजों, मतदान के समय गर्मी से राहत हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं, वोटर इनफॉरमेशन स्लिप के वितरण आदि की जानकारी साझा करने के बारे में बताया गया ताकि मतदाताओं को जागरुक एवं सशक्त बनाया जा सके।