मधेपुरा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्रेक्टर में पीछे से मारी जोरदार टक्कर मौके वारदात पर ट्रेक्टर चालक की मौत, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस.

Dr.I C Bhagat
0


पुरैनी सड़क दुघर्टना में ट्रेक्टर चालक की मौत 


कोशीतक/ पुरैनी मधेपुरा 


अज्ञात वाहन ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, मौके वारदात पर ट्रेक्टर चालक की मौत  हो गई। जानकारी  के अनुसार यह घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के एसएच 58 की है जहां एमडीएम ईट भट्ठा से ट्रेक्टर पर ईट लेकर जा रहे ट्रेक्टर ट्राली में तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर जिससे मौके वारदात पर ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया। बता दें कि पुरैनी थाना क्षेत्र के एसएच 58 पर जय दुर्गा फ्यूल सेंटर के समीप यह हादसा हुआ। बहरहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल अज्ञात वाहनों की धर पकड़ हेतु सभी जगह छापेमारी की जा रही हैं । वहीं मृतक की पहचान पुरैनी प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के तालीम टोला वार्ड नंबर 18 निवासी उमेश राम के 19 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भटोचनी गांव से ईट पहुंचा कर एमडीएम चिमनी भट्ठा पर लौट रहा था। जैसे ही जय दुर्गा फ्यूल सेंटर से 300 मीटर उत्तर चिमनी भट्ठा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही अज्ञात वाहन हायवा ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेक्टर चालक की मौत की खबर सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोग तत्काल मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

रोते विलखते मृतक ट्रेक्टर चालक के परिजन 

 वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटनस्थल से बीआर 19 जी ए 8615 वाहन का नंबर प्लेट मिला है। प्रथम दृश्या ऐसा प्रतीत होता है कि यही नंबर वाली वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारकर फरार हो गया है। जिसकी जांच की जा रहा है और एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner