मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में सीएम नीतीश कुमार ने किया जन सभा को किया संबोधित, इस दौरान लालू परिवार पर जमकर साधना निशाना, कहा 15 साल मौका मिला कुछ काम नहीं किया सिर्फ अपने परिवार को हीं आगे बढ़ाते रहे।

Dr.I C Bhagat
0

 

उदाकिशुनगंज में जन सभा को संबोधित करते सीएम 


कोशीतक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा


मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित एसबीजेएस +2 हाई स्कूल मैदान में बिहार के सीएम नीतीश कुमार जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को जिताने लोगों से अपील की। यहां कार्यक्रम में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर साधा निशाना कहा जिन लोगों को 15 साल मौका मिला वे बिहार में क्या काम किए आप सबको मालूम है। उस  समय शाम होते लोग घर बाहर नहीं निकल पाते थे। लोग इनके शासन काल में सबसे ज्यादा हिन्दू मुस्लिम होती थी। एक  दुसरे के खिलाफ भड़काया जाता था। और हमे जब मौका मिला तो बिहार के हित में सिर्फ काम किया जो सबके सामने है हमने 2005 में सबसे पहले कानून का राज्य कायम किया। सभी जगहों पर हिंदू मुस्लिम मामले को समाप्त कर मुस्लिम समुदाय के लिए सभी जगहों पर कब्रिस्तान का घेरा बंदी किया। मदरसे के लिए भी काम किया उनके हित में कई काम भी हमने किया वे लोग तो सिर्फ नाम पर वोट का इस्तेमाल किया। आज बिहार में चारो तरफ विकास की रोशनी जगमगा रही है। चाहे वह पुल पुलिया और सड़क मार्ग का मामला हो सभी जगहों पर लगातार कार्य चल रहा है और कई जगहों कार्य पूर्ण भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि आपके मधेपुरा में 781 करोड़ की लागत से आरओबी निर्माण कार्य प्रारंभ है। जिसका उद्घाटन हम लोगों ने किया है इतना हीं नहीं उदाकिशुनगंज में आईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल कॉलेज निर्माण के दिशा में कार्य चल रहा है। साथ ही मुरलीगंज में अनुसूचित जाति, जनजाति आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया। हर प्रकार का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब 2008 में कोसी बांध टूटने से तबाही मची थी तो हम इन इलाके में घूम घूम कर सभी जगहों का जायजा लिया। जहां पुल पुलिया सड़क ध्वस्त हुई उन सभी पर हमने कार्य किया जो आज आपके सामने है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner