महेशुआ पंचायत में राजद प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप के समर्थन में राजद कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया

 

जनसंपर्क अभियान में घर घर मतदाता से भेट करती रागनी दीप 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के समर्थित राजद प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप के समर्थन में प्रत्याशी के धर्मपत्नी रागिनी दीप और प्रदेश उपाध्यक्ष विनिता भारती ने आज मधेपुरा सदर प्रखंड के महेशुआ में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से राजद के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान प्रत्याशी की पत्नी रागिनी दीप ने महेशुआ वार्ड नंबर 14 में लोगों के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात कर उनसे समर्थन और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे। जीत को लेकर शत प्रतिशत आश्वस्त विनिता भारती ने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र में जनता का प्यार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हम भारी बहुमत से जीतेगें। इस दौरान उन्होंने  निवर्तमान सांसद एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सांसद के द्वारा क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया गया है। जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोश है। और जिस तरह से हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो काम 17 साल में नहीं हुआ था उसे काम को 17 महीने में करके दिखाया है। इससे जनता में इंडिया गठबंधन के प्रति विश्वास और आस्था जगी है। और निश्चित रूप से आने वाले समय में मधेपुरा का चहुंमुखी विकास होगा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार में लोगों को रोजगार मिलेगा, महंगाई कम होगी, बेहतर शिक्षा मिलेगा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान महेशुआ वार्ड नंबर 14 से आजाद पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष मो. शमीम उर्फ बिजली, मो. तौसीफ, मो. इम्तियाज, मो. नाजिम, मो. इसराफिल, मो. मिंनतुल्ला, मो. अफरोज सिपाही, मो. शादाब, बीबी अलीना, मो. चाको, मोहम्मद अनवारुल, बीवी लजीना, बीबी फरहाना, मो. रियाजउद्दीन, मो. असलम, मो. अरबाज सहित पंचायत के अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने