कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सुखासन पंचायत से मिठाई अपने घर जा रहे युवक को बाईक सवार 3 हथियार बंद अपराधियों ने गोली मारकर बाईक छीन लिया। जानकारी के अनुसार मिठाई वार्ड नंबर 6 निवासी सफेंदर कुमार का 22 वर्षिय पुत्र दिलखुश कुमार ने बताया की शनिवार की देर शाम लगभग 7 बजे सुखासन में अपने भाई इंदल यादव के यहा से भोज खाकर कर वापस मिठाई जा रहा था। मिठाई जाने के दौरान करीब 7.45 बजे चुल्हाय चौक के पास हीरो स्पलेंडर पर सवार 3 हथियार बंद बाईक सवार ने चलती बाईक से बाईक का चाभी छिन लिया। उसके बाद मेरा काला उजला रंग का हीरो ग्लेमर बाईक
बीआर 19 ई 5240 छिन लिया। साथ ही मेरा मोबाइल और नगद 700 रूपया छिन कर जाने लगा। तो एक अपराधी ने दो गोली चला दिया। एक गोली कनपटी के बगल से निकल गया एक गोली दायें जांघ में जा लगा। वही इसकी सूचना 112 की टीम को दिया गया। 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज लाया। जहा इलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें